सुपौल, दिसम्बर 1 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के नौआबाखर पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव वार्ड नंबर 12 के हरिजन टोला में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित है। इसी समस्या को लेकर गांव के निवासी विजय कुमार पासवान ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपते हुए जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में करीब 60 से 70 परिवार बसे हुए हैं, लेकिन आज तक सड़क की सुविधा नहीं मिली है। परिणामस्वरूप शादी-विवाह, बीमार पड़ने जैसे आपातकालीन स्थितियों में वाहन घर तक नहीं पहुंच पाता। प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिलाओं के समक्ष तो स्थिति और भी विकट हो जाती है, क्योंकि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती। ग्रामीणों को पैदल लगभग 500 मीटर की दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि वर्षों पहले किसी तरह घर तो बन गया, ...