सुपौल, अगस्त 10 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चिलौनीदक्षिण पंचायत के वार्ड 8 कडहरवा गांव से गुजरने वाली भेंगाधार में एक अधेड व्यक्ति की अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार के दोपहर 12 बजे भेंगाधार के पास गये एक ग्रामीण ने नदी के किनारे पड़ी एक लाश को देखा। लाश देखते हीं ग्रामीण ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना पाते हीं घटनास्थल पर पहूंचे ग्रामीणों ने लाश देखे जाने की सूचना थाना को दी। लाश मिलने की सूचना पाते हीं पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहूंच लाश की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने भी लाश नहीं पहचाने की बात कही। पुलिस के अनुसार अज्ञात लाश कहीं से बह कर यहां अटक गई है। लाश के फूल जाने के कारण चेहरा भी सही पहचान में नही आ रह है। ग्रामीणों द्वारा पहचान से इंक...