सुपौल, दिसम्बर 5 -- भीमपुर, एकसंवाददाता। थानाक्षेत्र स्थित पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को रात्रि गश्ती के क्रम में भीमपुर लालपुर नहर पर तीन बाइक समेत भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है। कुल 16 बोरा से 48 कार्टून बरामद मिला। हालांकि पुलिस को चकमा देकर कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप नहर के रास्ते लाई जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और उस रास्ते पर नजर रखने लगी। इसी क्रम में तीन बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन दूर से ही बाइक चालक शराब सहित छोड़कर भाग गया। तलाशी लेने पर तीनों बाइक पर लदे 16 अलग-अलग बोरियों से 48 कार्टन शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...