भागलपुर, सितम्बर 9 -- भीमपुर, एक संवाददाता। भीमपुर थाना चौक समीप प्रत्येक दिन सैकड़ों यात्री बसों का ठहराव है। लेकिन वर्षों से यहां यात्रियों के लिए सुविधा नहीं है। यात्रियों के लिए आराम करने व पीने का पानी सहित सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने की स्थिति में खासकर महिला यात्रियों को खुले में शौच करने की विवशता बनी हुई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वर्षों से समस्या बनी हुई है। समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर सांसद व मंत्री से भी गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा बेअसर रहा। लोगों ने प्रशासन से समस्या के निदान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...