सुपौल, दिसम्बर 10 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमनगर थाना से महज दो सौ मीटर दूर सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर करीब 60 हजार रुपये के कीमती सामान और 10 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित दुकानदार नरेश भगत ने बताया कि रोज की तरह रविवार की शाम वह दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और अंदर रखा किराना सामान व गल्ले में रखी नगदी गायब थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में भी उनकी दुकान में बड़ी चोरी हुई थी, जिससे वे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। नरेश भगत ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उनका परिवार पूरी तरह इसी दुकान पर निर्भर है। बार-बार चोरी होने से परिवार का जीवन-यापन मुश्किल...