सुपौल, अक्टूबर 22 -- वीरपुर, एक संवाददाता। द्वितीय चरण में 11 नबंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भीमनगर थाना परिसर में बुधवार की दोपहर एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में इंडो-नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों देशों की पुलिस और अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दोनों देश के अधिकारी के बीच विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया। इसके साथ ही बैठक में शराब तस्करी और अन्य अवैध कारोबार पर रोक लगाने की रणनीति बनाई गई। इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र से होकर होने वाली तस्करी पर नकेल कसने के लिए संयुक्त कार्रवाई और नियमित गश्ती पर बल दिया गया। बैठक में यह भी तय ह...