सुपौल, दिसम्बर 24 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित सदगुरू कबीर के 34वें त्रिदिवसीय विराट संत सम्मेलन भावपूर्ण बिदाई के साथ मंगलवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे संपन्न हो गया। मंगलवार की संध्या समापन सत्र में आगंतुक साधु, संत, महंथ व महात्माओं को माला पहनाकर शाॅल के साथ बिदाई दी गई। आयोजन कमिटि के अलावे बिदाई देने के लिए लगभग पूरा पंडाल उमड पड़ा। इस दौरान मतावलंबी एवं धर्मप्रेमियों के बीच भक्तिभाव देखते ही बन रही थी। जिसके बाद आरती हुई और उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर भंडारा में शामिल कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकडों श्रद्धालुओ ने आस्था के साथ भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। समापन सत्र में मंचासिन विश्व कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य संत मनमोहन साहेब ने सदगुरू कबीर की...