सुपौल, नवम्बर 10 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। आज सुपौल जिले के पांचों विधानसभा का चुनाव है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा शनिवार के देर शाम से ही सील कर दी गई गई है। सोमवार को एसएसबी के सेकेंड इन कमांड ऑफिसर जगदीश कुमार शर्मा ने कुनौली के पाया किनारे स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुपौल जिले के नेपाल से सटे सीमा के सभी रास्तों और पगडंडियों को अगले चुनाव समाप्त होने तक पूरी तरह सील कर दिया गया है । चप्पे-चप्पे पर एसएसबी के जवान पहरा दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि परिंदा भी पर न मार सके। चुनाव के लिए बाहर से आये अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल सहित क्षेत्र के दोनों थाने की पुलिस भी लगातार गश्ती दे रहे हैं। मुख्य चौक-चौराहों सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों में सोमवार देर शाम तक फ्लैग मार्च किया ग...