सुपौल, नवम्बर 10 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि । बिहार विधानसभा के दसरे चरण के 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर 72 घंटा पूर्व भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा को शनिवार को शाम से ही सील कर दिया गया है। एसएसबी 45 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेन्द्र कुमार झा ने जानकारी दी। सीमा सील 9 नवंबर की सुबह स से लागू होकर 11 नवंबर की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद मतदान समाप्ति के साथ ही सीमा को फिर से खोल दिया जाएगा। उन्हांने बताया की डीएम सावन कुमार के निर्देश पर शनिवार के शाम से ही कुनौली बॉर्डर के समीप कस्टम का बेरियर को गिरा कर सीमा को सील किया गया है। भारत से नेपाल जाने वाले सभी रास्ते और पगडंडियों को पर्ण रुप से रोक दिया गया है। सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध व अपराधिक गतिविधि या संदिग्ध आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया ...