सुपौल, अप्रैल 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में होने वाले विशाल जनसभा की तैयारी तेज हो गई है। इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय सुपौल पहुंचे। यहां जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया भी शामिल हुए। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सबसे पहले सभी मंडल अध्यक्ष से 24 अप्रैल को होने वाले जनसभा की तैयारी की जानकारी ली। इसके बाद मंडल अध्यक्ष को जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को पाग-माला पहनाकर सम्मानित किया। के...