सुपौल, अप्रैल 30 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को स्टेशन चौक पर नरेश टिकैट का पुतला दहन किया । किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं पाकस्तिान मुर्दाबाद,के नारे लगाएं। सभी देश द्रोहियों को फांसी दो फांसी दो, वंदे मातरम,भारत माता की जय,नरेश टिकैत शर्म कर शर्म करो,नरेश टिकैत होश में आओ होश में आओ,नरेश टिकैत मुर्दाबाद। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जायसवाल ने कहा देश की जनता पुरी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।जब राष्ट्र की बात आती है तो जाति,धर्म, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर सोचना और करना चाहिए। नरेश टिकैत किस मुंह से पाकस्तिान को पानी देने का वकालत करता है वह देश के विरुद्ध बयान देकर स्पष्ट हो जाता है वो देशद्रोही है। कार्यक्र...