सुपौल, दिसम्बर 1 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित ललित नारायण धर्मशाला में सोमवार दोपहर करीब दो बे भाकपा अंचल परिषद की विस्तारित बैठक हुई। अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की गई। वहीं जनसमस्याओं के समाधान के लिए आगामी दिनों आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। आगामी आठ दिसंबर को दिवंगत पार्टी नेता असर्फी सिंह का शहीद दिवस मनाने को लेकर भी सहमति बनी। बैठक में अंचल सचिव ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए महिलाओं के खाते में आर्थिक लाभ पहूंचाने का आरोप लगाया। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर बडी चतुराई से चुनाव जीता है। वहीं दूसरी ओर देश व राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहा है।।कहा कि बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराधिक घटनाओं से आम जनता ...