सुपौल, नवम्बर 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में होने वाले विधान चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार की संध्या बीएसएफ जवान और पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निकला गया फ्लैग मार्च बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के सुखानगर, चिलौनी उतर पंचायत का भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मतदान करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पारा मिलिट्री बटालियन का आना प्रारंभ हो गया है। उहोने बताया कि प्रखंड के सभी 91 बूथों पर एक चार के रुप में पारा मिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावे बिहार पुलिस के पदाधिकारी और सशस्त्रबल के जवानों की भी नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने लोगों से निर...