सुपौल, जनवरी 7 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। बीएन कॉलेज भपटियाही में बुधवार को कोसी क्रिकेट क्लब भपटियाही की ओर से सात दिवसीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भपटियाही क्रिकेट टीम ने करजाइन की टीम को 32 रनों से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भपटियाही क्रिकेट टीम और करजाइन क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था, जिसमें भपटियाही टीम के कप्तान विकास सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 206 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी करजाइन की टीम कप्तान मिकाईल अंसारी के नेतृत्व में 20 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 174 रन ही बना पाई। इस प्रकार भपटियाही क्रिकेट टीम को 32 रनों से विजयी घोषित किया गया। इस बाबत कोसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि गुरुवार को फाइनल मैच कोसी क्...