सुपौल, अगस्त 31 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर परिसर में आयोजित गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम विश्वास म्यूजिकल ग्रूप हुलास के द्वारा दिये गये । जिसमें धार्मिक गीतों की प्रस्तुति पर रात भर श्रोता झुमते रहे। गायिका मधुबनी की प्रतिमा प्रिया, तीनटोलिया के संजय कुमार सुमन, हुलास की कल्पना विश्वास, राघोपुर के लालू कुमार ठाकुर, व हरिराहा की रानी कुमारी के द्वारा एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों ने सब को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। श्रोता दीर्घा में अधिकांश महिला व बच्चों की भीड़ घंटों तक जूटी रही। म्यूजिकल ग्रूप के महानंद विश्वास के निर्देशन में संगीत के कलाकारों ने भी साज बाज में अपने प्रतिभाओं जोरदार का प्रदर्शन किया। इधर भगवान श्...