सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत के महिपट्टी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिक,गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान शिव, मां पार्वती के अलावा अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। भक्तों ने भगवान कार्तिक की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। क्षेत्र में पूरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव के ही स्व.मोती दास अपने दरवाजे पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगाते थे। बाद में लोगों ने गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की है। बताया जाता है कि यह मेला लगभग 63 सालों से होते आ रहा है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता का ...