सुपौल, जुलाई 10 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर एवं दिनबंधी पंचायत में मंगलवार को पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया था। सुबह से ही धूप काफी कड़क थी, लेकिन ग्रामीणों में चुनाव को लेकर इतना उत्साह था कि 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया, खासकर महिलाओं एवं बुजुर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।महिलाओ नें भोजन भात से पूर्व मतदान को प्राथमिकता दी ऒर अपना वोट डाला। सुबह 7 बजे नियत समय पर मतदान शुरू हुआ, किसी बूथ पर ईवीएम मशीन में कोई तकनीकी खराबी या गड़बड़ी की सूचना नहीं है। सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। और 11 बजे के बाद मतदाताओं की...