सुपौल, सितम्बर 29 -- करजाईन बाज़ार, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को माता के छठे स्वरूप कात्यानी की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने परिवार की खुशहाली मांगी। करजाईन बाज़ार स्थित दुर्गा मंदिर में आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र द्वारा गोसपुर, बौराहा, परमानंदपुर, मोतीपुर स्थित मंदिरों में विद्वतजनों के वेद ध्वनि एवं दुर्गासप्तशती के पाठ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सोमवार को जगतजननी श्री दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा होगी। ये काल का नाश करनेवाली देवी हैं। इसीलिए कालरात्रि कहलाती हैं। आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि श्री कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है। इनका शरीर घने अंधकार की तरह काला एवं बाल बिखरे हुए हैं। इनके तीन नेत्र हैं। जिनसे विधुत के समान चमकीले किरण निकलते रहते हैं, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही दे...