भागलपुर, सितम्बर 6 -- वीरपुर । एक संवाददाता पूर्वी कोसी तटबंध बॉर्डर रोड से जुड़ी आधा दर्जन लिंक सड़क बॉर्डर रोड पर चढ़ने-उतरने लायक नहीं है। जहां यह सड़कें बॉर्डर रोड से ऊंचाई पर जाकर सड़क मिलती हैं, वहां सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इस कारण वाहन को सड़क पर चढ़ाना या उतरना काफी कठिन हो रहा है। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाले सातनपटी पंचायत के लालमनपटी गांव के पास, 12, 87, किलोमीटर ढाढा से बिशनपुर जाने वाली सड़क, 11,70 किलोमीटर से बैजनाथपुर होकर डुमरी जाने वाली सड़क, 10 किलोमीटर बाढ़ आश्रय स्थल के पास से रतनपुर सड़क में मिलने वाली लिंक सड़क का मुहाना टूट चूका है। जिससे आये दिन दुर्घटना घट रही है, लेकिन न बॉर्डर रोड के अधिकारी और ना ही ग्रामीण कार्य बिभाग के अधिकारी इसकी मरमत कराने को लेकर गंभीर हैं। जबकि यह ग्रामीण सड़क काफ़ी महत्वपूर्ण है और ...