सुपौल, दिसम्बर 3 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। वीरपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर रोड पर लॉट्स अस्पताल के सामने मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी अनुसार एक बाइक वीरपुर की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी भीमनगर की दिशा से। तेज रफ्तार और खराब सड़क स्थिति के कारण दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए थे। हादसे में नेपाल के भारदह निवासी बैजू मरीक, महेंद्र मरीक तथा वीरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बिरजू मुखिया व बुधन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद तीन के सिर में गंभीर चोटें आईं थी। मौके पर उपस्थित डॉक्टर सुशील कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीन की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया था। जिसमे से पटना में इलाज के दौरान एक व्यक्ति कि मौत हो गई । म...