सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लोहिया चौक स्थित आरओबी परिसर से वाहनों की बैट्री चुराते दो युवकों को कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से टीएम की दो बैट्री भी बरामद किया गया। बाद में कंपनी के कर्मचारियों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस आरओबी परिसर पहुंची और दोनों युवकों को अपने साथ ले गई। सदर थानाध्यक्ष रामसेवक महतो ने बताया कि शाम तक निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने आवेदन नहीं दिया है। युवकों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...