सुपौल, नवम्बर 19 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार झा व महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी की उपस्थिति में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सभी कांग्रेस जनों ने सर्वप्रथम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर जितेंद्र कुमार झा ने इंदिराजी को दूरद्रष्टा और निडर नेता बताया। वहीं मिन्नत रहमानी ने कहा कि इंदिरा गांधी ऐसी नेत्री थीं, जिन्होंने पूरे विश्व का भूगोल बदल कर रख दिया। पाकिस्तान का दो टुकड़ा करके एक नया देश बांग्लादेश बनाकर उन्होंने अपने सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया। उनके द्वारा किया गया बैंकों का राष्ट्रीयकरण एक अनोखा पल था। खासकर हम कांग...