सुपौल, नवम्बर 17 -- मरौना, एक संवाददाता। पिछले 30 से 31 अक्टूबर तक लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश का खामियाजा प्रखंड के मरौना दक्षिण, उत्तर, गनौरा और हररी पंचायत के किसानों को अबतक भुगतना पड़ रहा है। बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी आज भी खेतों में लगा हुआ है। इसके कारण दलहन और तेलहन और आलू के खेती तो पूरी तरह चौपट हो गया। और अब खेतो मे पानी लगा हुआ देखकर किसान गेंहू के खेती से भी उम्मीद हार गया है। पानी के डूबने के बाद खेतो मे लगा धान भी नही कटनी हो रहा है। पानी भरे रहने के कारण मजदूर खेतो मे धान कटाई के लिए नही जाता है किसान दिन भर खेतो मे अकेले रहकर एक दो बोझा पानी मे से बाहर काटकर निकाल पाता है। इससे किसानो की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। किसानो का कहना है की 15 नवंबर को पटुआ वाली खेतो मे गेंहू बुआई हो जाती थी इस वार पानी ही लगा हुआ है कब...