सुपौल, अगस्त 11 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की शिवपुरी पंचायत स्थित बेलही से नरही होते हुए थरबिटिया दक्षिण रेलवे ढाला को जोड़ने वाले पुल का एप्रोच रविवार को ध्वस्त हो गया। इस कारण बड़ी आबादी के सामने आवागमन की समस्या आ खड़ी हुई है। बता दें कि यह सड़क व पुल कई साल से जर्जर थी। सड़क पर बना पुल भी जर्जर हो गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल का एप्रोच रविवार शाम करीब पांच बजे सीपेज के पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया। हालांकि अप्रोच ध्वस्त होने के समय कोई हताहत नहीं हुआ है। एप्रोच ध्वस्त होने के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अब इस सड़क से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इसके कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। इसकी शिकायत विभाग से कई बार की गई है...