सुपौल, नवम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन तथा वन स्टॉप सेंटर लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जागरूकता को लेकर मुहिमा चला रहा है। इस क्रम में प्रतापगंज के प्लस टू माध्यमिक विद्यालय बालिका छात्रावास की छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया गया। इसका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इसके तहत छात्रावास में चित्रकला व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की छात्रा छात्रा पूजा कुमारी को, ग्यारहवीं की छात्रा ज्योति को द्वितीय स्थान तथा नौवीं कक्षा की छात्रा रूपा रा...