सुपौल, नवम्बर 21 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम सुपौल के अधीन संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर त्रिवेणीगंज बाल विकास परियोजना सभागार भवन में सखीवार्ता का आयोजन किया गया। इस क्रम में बेटी जन्मोत्सव की खुशी में नवजात कन्या शिशुओं एंव उनके माता या अभिभावक का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना अंतर्गत उन माताओं को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने कन्या शिशु को जन्म दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवजात बच्चियों को बेबी कीट एंव उनके माता या अभिभावकों को बच्चियों के नाम एक फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी माताओं को बेटियों को बोझ न समझने तथा उनकी परवरिश अच्छे तरीके से करने की अपील की गई। साथ ही उनकी पढाई लिखाई पर भी ध्यान दिये जाने को कहा गया। इसके अलाव...