भागलपुर, फरवरी 14 -- निर्मली, एक संवाददाता। मझारी स्थित जामिया रोकैया लिल बनात में आयोजित एक दिवसीय के तालीम - ए - निस्बा व इस्लाह मोआशरा कॉन्फ्रेंस का समापन गुरुवार की रात दुआ के साथ हुई। यह आयोजन शबे बरात के मौके पर की गई थी। इसकी अध्यक्षता मौलवी मो.मुस्तकीम साहब नाजिम जामिया हाजा व जनाब कारी अब्दुल्ला कमर साहब, और संचालन नक़ीबे हिन्दुस्तान जनाब कारी रहमतुल्लाह रहमत साहब ने की। आयोजित जलसा में कौम और मिल्लत के मौजूदा हालात और समाज में फैली हुई कुरीतियों पर ओलमा ए केराम ने तक़रीर दिया। अब्दुल खालिक साहब ने अपने तक़रीर में कहा कि अब बेटे के साथ-साथ बेटी को भी तालिबान मिल में बनाना जरूरी है वर्तमान समय में बच्चियों का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। कहा कि इंसानों को दुनिया में इबादत के लिए और आखरी नबी के बताए मार्ग पर जिंदगी जीने और सीधे रास्ते पर...