सुपौल, जून 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के बेलासिंगारमोती पंचायत के बेला वार्ड 9 में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव एवं जदयू प्रखंड युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र साह ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। खासकर बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने, युवाओं को संगठित करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना पर विमर्श किया गया। युवा जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव ने कहा कि आज के दौर में युवाओं की भागीदारी राजनीति में बेहद जरूरी है। जदयू की नीति विकास के साथ विश्वास को गांव-गांव तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की बात पहुंचाएं। जदयू के बीस सूत्री सदस्य नथुन...