सुपौल, दिसम्बर 13 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। न्यायालय के सख्त आदेश पर सरकारी अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर अंचल कार्यालय ने बाजार सहित आस पास के अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें पंद्रह दिनों का समय दिया गया है। अंचल कार्यालय से अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी होते हीं अतिक्रमणकारी बुलडोजर के भय से स्वतः अतिक्रमित सरकारी जमीनको खाली करना प्रारंभ कर दिया है। बतायें कि सरकार के अतिक्रमण मुक्त बिहार के सख्त आदेश को देखते हुए सीओ आशु रंजन ने भी बाजार सहित आसपास में फैले अतिक्रमण को खाली करने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करने को कहा है। जिले भर में व्यापक रूप से चल रहे अतिक्रमण हटाने के विरूद्ध बुलडोजर अभियान के भय से बाजार के गोल चौक से पूरब, अस्पताल चौक, गोल च...