भागलपुर, सितम्बर 11 -- निर्मली। थाना क्षेत्र के दिघिया पंचायत के रहरिया गांव में गुरुवार को बुखार से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान वार्ड संख्या 13 निवासी श्याम शर्मा की पत्नी 30 वर्षीय चंद्रा देवी के रूप में हुई है।मृतिका की सास रामसुंदर देवी ने बताया कि चंद्रा देवी को दो दिनों से बुखार था,जिससे वह कमजोरी महशूस कर रही थी लिहाजा गुरुवार की सुबह इलाज के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण चिकित्सक मो० मुस्तफा को बुलाया गया।आरोप है कि डॉक्टर ने बिना जांच किए ही इंजेक्शन और स्लाइन लगा दिया। इसके बाद हालत और बिगड़ गई।आनन-फानन में दोपहर उसे अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शंकर कुमार ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद अस्पताल परिसर में सास रामसुंदर देवी,छोटी दियादनी रुको देवी सहित अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल रहे।बाद में...