सुपौल, सितम्बर 14 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों के पशुपालक पशुओं में फैली पूरे शरीर पर गिल्टी जैसी दिखने वाली बीमारी से परेशान है। जिला किसान संघ के सचिव सत्यनारायण सहनोगिया ने बताया कि क्षेत्र के पशु में पहले यह बीमारी देखी गई। देखते ही देखते कई पशुओं को यह बीमारी हो गई है। साथ ही कई पशुपालक के पशु इस बीमारी के चपेट में है। सहनोगिया ने बताया कि पशुओं के पूरे शरीर पर छोटा - छोटा गिल्टी होता है फिर उसी प्रकोप से बुखार, पेट खराब होता है। और पशु कमजोर होते- होते दाम तोड़ देता है। सत्यनारायण सहनोगिया सहित क्षेत्र के पशुपालकों ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से अविलंब करजाईन पशु अस्पताल में इस तरह की दवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...