सुपौल, नवम्बर 1 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर आवागमन कम होने से कारोबार भी प्रभावित हुआ है। इस बीच गत 24 घंटों में पारा 5.4 डिग्री लुढ़ककर इस माह के सबसे कम तापमान 27.6 डिग्री पर जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव आया। यह 0.4 डिग्री की कमी के साथ 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बारिश की मात्रा असमान होने के कारण जिले में औसतन 61.22 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान दो दिनों में दो डिग्री की कमी के बाद भी सामान्य से 2.1...