सुपौल, सितम्बर 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ डा राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में स्थित बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे। इस क्रम में बीडीओ ने आवासन के लिए चिह्नित बूथों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। बीडीओ ने आवासन की क्षमता, किचेन शेड, उपलब्ध शौचालय व स्नान घर, चहारदीवारी व परिसर में खुले स्थान सहित मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने संस्थान के प्रधानों को आवश्यक निर्देश देते वांछित सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों की स्थलीय जांच की गई है। इस ...