सुपौल, अक्टूबर 13 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विस् चुनाव को लेकर संबधित अधिकारी को बूथ सत्यापन का निर्देश जारी किया है ।उधर डीएम सावन कुमार के आदेश के आलोक में रविवार को छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पंचायत में पहुँचकर बूथ केंद्र का भौतिक सत्यापन किया । इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 176 से लेकर 205 तक का भौतिक सत्यापन किया । बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश के आलोक में आज बलुआ , लक्ष्मीनिया , व ठूठी पंचायत के विभिन्न बूथ केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया है। कहा कि आगामी विस् चुनाव में मतदाताओं की व्यवस्था को लेकर रैम्प, शुद्व पेयजल , वोटिंग कंपार्टमेंट , विधुत , फर्नीचर की व्यस्था को लेकर संबधित अधिकारी व पंचायत जनपत्रिनिधि को ...