सुपौल, जनवरी 15 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्रों की नगण्य उपस्थिती से शिक्षा व्यवस्था की पोल खूल रही है। वहीं कम उपस्थिति के कारण मिड डे मील योजना का संचालन भी सवालों के घेरे में है। बीडीओ डा. राकेश गुप्ता एवं नवपदस्थापित एमडीएम बीआरपी मनोज गुप्ता के द्वारा गुरुवार को किये गए निरीक्षण में यह स्थिती उजागर हुई है। बीडीओ ने बीआरपी को प्रखंड कार्यालय बुलाकर छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम संचालन की दैनिक समीक्षा कर संयुक्त रिपोर्ट देने का आवश्यक निर्देश दिया है। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरदार टोला महम्मदगंज में बच्चे नदारद दिखे और शिक्षक परिसर में बैठकर धूप सेंकते नजर आये। एचएम से बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर पूछा गया, लेकिन वे संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये। एमडीएम बीआरप...