सुपौल, दिसम्बर 3 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर बीडीओ डा. राकेश गुप्ता ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहवाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रसोईघर में जाकर तैयार हो रहे भोजन का मुआयना किया। रसोईया से मध्यान भोजन बनाने के कार्य से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी ली। जिसके बाद वे वर्ग कक्षों में जाकर पठन पाठन कार्य के संदर्भ में छात्रों से आवश्यक जानकारी ली। छात्र छात्राओ से बातचीत के दौरान वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आये। इस क्रम में छात्रों ने अबतक स्कूल बैग नहीं मिलने की शिकायत की। इसके बाद बीडीओ कार्यालय कक्ष पहूंचे और विभिन्न पंजियों की जांच की। विद्यालय के एचएम स्मित पराग सीएल में रहने के कारण अनुपस्थित थे। सहायक शिक्षक शंकर कुमार ने बताया कि 325 शिक्षकों का नामांकन है। बुधवार को एक शिक्षिका के योगदान लेने के बाद ...