सुपौल, अगस्त 7 -- सुपौल, एक संवाददाता। बी एस एस कॉलेज में बुधवार को विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नवनियुक्त स्थाई प्राचार्य डॉ प्रो सुधीर कुमार सुमन द्वारा महाविद्यालय स्टाफ काउंसिल की एक बैठक शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित की गई ।जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षककेतर कर्मचारी गण उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ सुमन द्वारा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र किसी भी महाविद्यालय की रीढ़ होते हैं ।छात्र हित में हमें आगे बढ़कर कार्य करना होगा ,शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना होगा ताकि छात्र महाविद्यालय आने के लिए बाध्य हों।कहा कि , ध्यान रहे के एक भी छात्र यदि महाविद्यालय आता है तो वर्ग- संचालन अवश्य होनी चाहिए। इस तरह के वातावरण निर्माण ...