सुपौल, जनवरी 2 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। बीएन कॉलेज भपटियाही में गुरुवार को 1972-76 बैच के सहपाठियों का पांचवा आध्यात्मिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महेंद्र प्रसाद साह ने की, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक हरिलाल यादव ने इसे सफलतापूर्वक संचालित किया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती की पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश का वितरण किया गया। समारोह में आध्यात्मिक विषयों पर परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें सहपाठियों ने अपने अनुभव साझा किए और नए वर्ष के लिए सकारात्मक संदेश दिए। परिचर्चा के बाद सभी उपस्थित सदस्यों के लिए भोजन का भी आयोजन किया गया। मौके पर बीएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह, संपत्ति कुमार यादव, शुभ नारायण मेहता के साथ 1972-76 बैच के हरिलाल यादव, रघुवंश प्रसाद यादव, हरिशंकर प्रस...