सुपौल, जुलाई 24 -- राघोपुर, एक संवाददाता। बीआरसी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में दो समूहों में कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में निबंध लेखन, पेंटिंग और परिचर्चा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 समूह में निबंध में दिशा कुमारी, पेंटिंग में स्मृति भारती और परिचर्चा में आरती कुमारी वहीं कक्षा 9 से 12 में निबंध लेखन में भावना कुमारी, पेंटिंग में रूपम कुमारी, परिचर्चा में ज्योति कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी सफल प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला सचिव विवेकानंद कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सिकेन्द्र प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, उमेश मंडल, संजय चौधरी, शोभा कुमारी, किशोर...