भागलपुर, फरवरी 22 -- बसंतपुर । एक संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह की शुरुआत शनिवार से हुई है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। इसी उपलक्ष्य में जिले क़े भारत नेपाल सीमावर्ती भीमनगर में अवस्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस क़े 12 वीं एवं 15 वीं बटालियन क़े पदाधिकारियों, कर्मियों और प्रशिक्षुओ ने लगभग 650 की संख्या में शनिवार को प्रभातफैरी निकाली। यह प्रभातफैरी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस क़े बटालियन मुख्यालय से निकलकर दो किलोमीटर शहर क़े सहरसा चौंक तक गई जिसमे कर्मियों क़े द्वारा लोगों को शराबबंदी और पुलिस और पब्लिक क़े बीच मधुर संबंधो को लेकर विशेष तख्तीयों क़े माध्यम से जागरूकता की गई। वही इसके अलावे सात दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...