भागलपुर, नवम्बर 10 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राघोपुर ने 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इस बाबत विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राघोपुर धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रमंडल अंतर्गत सभी विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए गए हैं। व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए, प्रत्येक प्रखंडवार नियंत्रण कक्ष में कनीय विद्युत अभियंता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नोडल पदाधिकारियों को पूरे दिन स्थिति पर पैनी नजर रखने और विद्युत संबंधी किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी सहायक एवं कनीय ...