सुपौल, सितम्बर 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाल में वोटर अधिकार यात्रा का सारा क्रेडिट राहुल गांधी ले गये। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम का फेस तक नहीं माना और पिछलगुआ बना दिया। ऐसे में मार्केट डाउन हो गया तो फिर यात्रा पर निकल गये और खुद से खुद को सीएम का उम्मीदवार बता रहे हैं। उनकी यात्रा बिहार को बचाने के लिए नहीं खुद की मार्केटिंग करने की है। यह बातें शुक्रवार को सर्किट हाऊस में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को राघोपुर से भी इसबार हार का सामाना करना पड़ेगा। नैतिका बची होगी तो उनका यह अंतिम चुनाव होगा। कहा कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार ही आएंगे। एनडीए सरकार बिहार में विकास का कार्यक्रम चलाई है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा है ही नहीं जिसपर विपक्ष बत कर सकता है।...