भागलपुर, नवम्बर 6 -- मरौना, एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव, परिवर्तन, नौकरी और रोजगार के लिए हमें एक मौका दीजिए। हमारी सरकार बनी तो बिहार का हर घर खुशहाल होगा। जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, वैसे हर परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा बिहार में बदलाव के साथ सुपौल में भी बदलाव जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उक्त बातें गुरुवार को रविंद्र कुमार रमण स्टेडियम व अनंत हाई स्कूल गनौरा परसौनी के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में सामाजिक न्याय किया। अब मैं आर्थिक न्याय करूंगा। बिहार में शराबबंदी कानून सिर्फ कागजों पर रह गया है। आज बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। तेजस्वी ने महागठंधन की सरकार बनने पर हर परिवार मे...