सुपौल, अगस्त 8 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी निवासी गणेश मंडल के एकलौते पुत्र तथा डीएमसीएच में नर्सिंग के छात्र की उसके ससुर ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने मृतक के परिवार को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद मृतक के घर गुरुवार को सुपौल के युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव पीड़ित परिवार को ढाढस दिलाने पहुंचे। अपने सुहाग को नजरों के सामने दम तोड़ते देखने वाली पीड़ित तनु प्रिया ने लव यादव को सारी घटना बताई। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी। पीड़ित परिवार और पीड़िता से मिलने के बाद लव यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रदेश की पंगु सरकार सत्तासीन लोगों के इशारे पर चलती है, जिसका सामाजिक न्याय से दूर तक कोई वास्ता नहीं रह गया है। लव ने कहा कि पीड़िता घटना की प्रत्यक्षदर्श...