सुपौल, सितम्बर 17 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। आप सब ने एनडीए का काम देखा है। हमारा काम देखा है। इस इलाके का विकास होता अपनी आंखों से देखा है। इससे ज्यादा मैं आपसे कुछ नहीं कहूंगा। बस एक निवेदन है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाइये। उक्त बातें सदर विधायक सह प्रदेश के ऊर्जा एवं योजना तथा विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहीं। मंत्री मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एनडीए के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मौके पर जुटे कार्यकर्ता व लोगों से कहा कि आप सभी इतने खराब मौसम में बारिश के बीच जिले की अलग-अलग जगहों से आए हैं, इसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद। ऊर्जा मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने यह साबित कर दिया कि आप सभी एक बार फिर से प्रदेश में एनडीए की सरकार ही देखना...