सुपौल, सितम्बर 12 -- वीरपुर, एक संवाददता। बिहार के लोग देशभर के विकास में भागीदार रहे हैं। अब बिहार के विकास की बारी है। बिहार में विकास के कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं। उक्त बातें गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए कार्य आवश्यक है। हमने साइट देखी है, अधिकारियों से बातचीत की है। कार्य को गति देने के लिए विमर्श किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्वालिटी व गति के साथ विकास का कार्य हो रहा है। दरअसल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री कोसी मेची इंटर स्टेट लिंक प्रोजेक्ट के सर्वेक्षण के बाद पत्रकारों को वीरपुर में सम्बोधित कर रहे थे।हालांकि जब उनसे पांच दशक से अधिक पुराने कोसी बराज को लेकर सवाल किया गया तो उन्हो...