सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 थीम पर विचार अपलोड करने में रूचि न दिखाने वाले संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि 8 नवंबर तक बचे हुए 416 स्कूलों को अपलोड करने का विभाग के द्वारा निर्देश दिया हैं। वहीं इसमें लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गईं है। विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल एवं समृद्ध भारत विषय पर कक्षा 6 से 12 वीं के छात्रों से विचार मांगा गया है। तैयार प्रोजेक्ट का वीडियो 14 से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड करनें का तिथि तय किया गया था। डीपीओ ने बताया कि जिले के 436 विद्यालय के द्वारा पंजीकरण कराया गया था। जबकि इसमें अब तक मात्र 20 विद्यालय ...