भागलपुर, अप्रैल 25 -- त्रिवेणीगंज। थाना क्षेत्र में सड़कों पर दौड़ रहे बाइक और कार के चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इससे सरेआम सड़क सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है। थाना क्षेत्र के सड़कों पर ट्रैक्टर और मालवाहक वाहन तेज गति से दौड़ाई जा रही है लेकिन परिवहन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि खासकर युवा तेज गति से बाइक चलाते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...