सुपौल, अक्टूबर 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से आधा दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार कड़ी चेतावनी देने के बावजूद भी अवैध क्लीनिक मालिकों द्वारा बेफिक्र होकर क्लीनिक चलाया जा रहा है। अवैध क्लिनिक में कुशल डॉक्टर के नहीं रहने के कारण लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध क्लिनिक मालिकों द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर क्लीनिक में भर्ती कराया जाता है। बाद में अवैध वसूली भी की जाती है। अवैध क्लिनिक मे बिना जवाबदेही का इलाज किया जाता है।सीएचसी भपटियाही के अगल-बगल मे भी कई अवैध क्लीनिक खोल कर लोगों का शोषण किया जा रहा है। बताया जाता है कि 3 सितंबर को डीएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर...