सुपौल, जुलाई 10 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। मुहर्रम जैसे पवित्र मौके पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकुरिया वार्ड-6 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप मैदान में मंगलवार रात अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गईं। बिना प्रसासन के अनुमति के बनाए गए स्टेज पर देर रात तक बार बालाओं ने अश्लील भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह आयोजन रात 11 बजे से लेकर बुधवार की सुबह तक चला, और भारी संख्या में भीड़ इसका आनंद उठाती रही, लेकिन प्रशासनिक अमले को इसकी खबर तक नहीं लगी। वहीं सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसने प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, डीजे की तेज धुन और बार बालाओं का डांस जैसी स्थिति में पूरा माहौल अश्लीलता से भरा रहा। यह सब तब ...